जॉब, बिज़नेस, हेल्थ, करियर और शादीशुदा ज़िंदगी के लिए यह हफ़्ता कैसा रहेगा? सभी सवालों के जवाब जानने के लिए चंद्र राशि पर आधारित वीकली राशिफल पढ़ें।
Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 : का दूसरा हफ़्ता खास होने वाला है। इस हफ़्ते कुछ राशियों को ग्रहों और नक्षत्रों की चाल से खास फ़ायदा मिलने की संभावना है, जबकि कुछ राशियों को सावधानी और अलर्ट रहने की ज़रूरत होगी। यह समय बदलाव और नए मौके लाएगा, जिसका असर आपकी ज़िंदगी के कई पहलुओं पर पड़ेगा। इस हफ़्ते आपको अपने काम में नई एनर्जी और जोश के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को बेवजह के झगड़ों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। इस समय फ़ाइनेंस, हेल्थ और रिश्तों में बैलेंस बनाना बहुत ज़रूरी होगा। इस हफ़्ते ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए शुभ संदेश लाएगी, जिससे वे अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे। वहीं, कुछ राशियों को सब्र और समझदारी से काम लेकर सावधान रहना होगा, ताकि अनचाही परेशानियों से बचा जा सके। आइए डिटेल में जानते हैं कि इस हफ़्ते ग्रहों का आपकी राशि पर क्या असर होगा और किन बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि आप अपनी ज़िंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को समझदारी से संभाल सकें।

मेष राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 : मेष राशि वालों के लिए यह हफ़्ता मिला-जुला रहने वाला है। अगर आप कुछ समय से किसी परेशानी से परेशान हैं तो वह इस हफ़्ते भी बनी रह सकती है। सोचे हुए कामों में रुकावट आने से मन उदास रहेगा। अपनों का साथ और सपोर्ट न मिल पाने की वजह से डिप्रेशन या निराशा की स्थिति में जा सकते हैं। मेष राशि वालों को हफ़्ते के पहले हिस्से में काम के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थका देने वाली और उम्मीद से कम फ़ायदेमंद साबित होगी।सप्ताह का बीच का समय सेहत के नज़रिए से ठीक नहीं कहा जा सकता है। बिज़नेस के नज़रिए से यह हफ़्ता आम तौर पर फ़ायदेमंद कहा जाएगा, जबकि नौकरीपेशा लोगों के लिए इस हफ़्ते काम की जगह पर अपने सीनियर्स और जूनियर्स के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखना सही रहेगा। इस हफ़्ते अपनी वाणी और व्यवहार पर कंट्रोल रखें और लोगों के साथ प्यार से पेश आएं। प्यार के रिश्तों में सावधानी से आगे बढ़ें। प्यार के रिश्तों में जल्दबाज़ी या दिखावा करने से बचें वरना आपकी इज़्ज़त को नुकसान हो सकता है। अपने जीवनसाथी की सेहत का खास ध्यान रखें।
उपाय: तुलसी जी की सेवा और श्री हरि के मंत्र का कम से कम एक माला प्रतिदिन जप करें।
वृषभ राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :वृष राशि वालों के लिए यह हफ़्ता मिला-जुला फल देने वाला कहा जाएगा। हफ़्ते की शुरुआत में काम को लेकर थोड़ी ज़्यादा व्यस्तता रह सकती है। हफ़्ते के पहले हिस्से में आपको छोटे-मोटे काम करने के लिए थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हफ़्ते की शुरुआत सेहत और रिश्तों के लिए थोड़ी खराब रहेगी। इस दौरान परिवार वालों से अनबन हो सकती है। माता-पिता से उम्मीद के मुताबिक साथ और सहयोग न मिलने से मन उदास रहेगा। इस दौरान पुश्तैनी प्रॉपर्टी से जुड़े झगड़े हो सकते हैं।एग्जाम-कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह हफ़्ता ठीक नहीं कहा जाएगा। इस दौरान उनका मन पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है। पढ़ाई के प्रति लापरवाही से बचें। मनचाही सफलता के लिए उन्हें सामान्य से ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत होगी। बिज़नेस से जुड़े लोगों को इस हफ़्ते रिस्की इन्वेस्टमेंट से बचना होगा। हफ़्ते के दूसरे हिस्से में अचानक कुछ बड़े खर्चे आ सकते हैं, जिससे आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं।
उपाय: क्रिस्टल के श्री यंत्र की पूजा करें और रोज़ाना श्री सूक्त का पाठ करें।
मिथुन राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :यह हफ़्ता मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ और फ़ायदेमंद साबित होगा। इस हफ़्ते आपको वह अच्छी ख़बर मिलने की संभावना है जिसका आपको बेसब्री से इंतज़ार था। अगर आप करियर-बिज़नेस के लिए कोशिश कर रहे हैं तो इस दिशा में आपकी कोशिशें सफल होंगी। मन खुश रहेगा और घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। हफ़्ते की शुरुआत में नई सुविधाएँ शुरू करने का प्लान बनेगा।नौकरीपेशा लोगों के लिए यह हफ़्ता बहुत शुभ और फ़ायदेमंद कहा जाएगा। पूरे हफ़्ते आपको काम की जगह पर सीनियर्स और जूनियर्स का भरपूर सपोर्ट मिलेगा। बिज़नेस के नज़रिए से भी पूरे हफ़्ते शुभता बनी रहेगी। बिज़नेस में मनचाहा फ़ायदा मिलेगा। इनकम के और साधन बनेंगे। अगर कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो फ़ैसला आपके पक्ष में आने से बड़ी राहत मिलेगी।सत्ता और सरकार से जुड़े लोगों से नज़दीकियाँ बढ़ेंगी। प्रेम संबंधों में मिठास आएगी। लव पार्टनर के साथ नज़दीकियाँ बढ़ेंगी। जीवनसाथी के साथ मज़ेदार समय बिताने के मौके मिलेंगे।
उपाय: भगवान गणेश को रोज़ दूर्वा चढ़ाएं और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :कर्क राशि वालों के लिए यह हफ़्ता आम तौर पर फ़ायदेमंद कहा जाएगा। हफ़्ते की शुरुआत में आप काम में बिज़ी रह सकते हैं। इस दौरान काम के एरिया में अचानक आपके सिर पर एक्स्ट्रा काम का बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत और मशक्कत करनी पड़ सकती है। हफ़्ते का पहला आधा हिस्सा घर के कामों में भी बिज़ी रह सकता है। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे। हफ़्ते के बीच में दोस्तों या साथ काम करने वालों का बदला हुआ बर्ताव आपको परेशान कर सकता है।इस दौरान आपको किसी और पर डिपेंड रहने के बजाय अपने काम खुद सुलझाने की कोशिश करनी होगी। कर्क राशि वालों को इस दौरान लोगों से बेहतर रिश्ते बनाए रखने के लिए खुद ही पहल करनी होगी। हफ़्ते के दूसरे आधे हिस्से में अचानक कुछ बड़े खर्चे आ सकते हैं, जो आपकी फ़ाइनेंशियल हालत को हिला सकते हैं। कर्क राशि वालों को हफ़्ते के आखिर में पैसों के लेन-देन में सावधान रहना होगा और पेपर वर्क भी ध्यान से करने की ज़रूरत होगी।
उपाय: रोज़ शिवलिंग की पूजा करें और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :सिंह राशि वालों के लिए यह हफ़्ता करियर-बिज़नेस से लेकर घर-परिवार तक में अच्छा रहेगा। हफ़्ते की शुरुआत में मन में कुछ नया काम करने का जोश रहेगा। इस दौरान आपको देश और विदेश दोनों जगह के लोगों से सहयोग और सपोर्ट मिलेगा। इस दौरान आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीत पाएंगे।काम की जगह पर लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे। इस दौरान प्रमोशन के योग बनेंगे। विदेश में काम करने वाले लोगों के लिए यह हफ़्ता बहुत शुभ कहा जाएगा। हायर एजुकेशन की कोशिशें कामयाब होंगी।हफ़्ते का दूसरा हिस्सा बिज़नेस के नज़रिए से हफ़्ते के पहले हिस्से के मुकाबले ज़्यादा अच्छा और फ़ायदेमंद कहा जाएगा। इस दौरान आप कोई बड़ी बिज़नेस डील कर सकते हैं। इस हफ़्ते आपको बिज़नेस में बहुत फ़ायदा होगा। जमा हुआ धन बढ़ेगा। घर के सदस्यों के बीच प्यार और तालमेल बना रहेगा। भाई-बहनों की मदद से आपको कोई बड़ा काम पूरा करने में सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
उपाय: सूर्य देव को अर्घ्य देकर प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
कन्या राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :कन्या राशि वालों के लिए हफ़्ते का पहला आधा हिस्सा मिला-जुला और फ़ायदेमंद है, जबकि दूसरा आधा हिस्सा बहुत शुभ है। हफ़्ते की शुरुआत में आपको काम के सिलसिले में ज़्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान परिवार के किसी सदस्य से जुड़ी समस्या को लेकर मन परेशान रहेगा। हालाँकि, आप अपनी समझदारी से उसे सुलझा लेंगे। कन्या राशि वालों का इस हफ़्ते ज़्यादा खर्चा होता रहेगा। आप आराम और सुविधा से जुड़ी चीज़ों से लेकर पिकनिक-टूर वगैरह पर काफ़ी पैसा खर्च कर सकते हैं।हफ़्ते के बीच में अचानक लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है। बिज़नेस बढ़ाने के प्लान बनेंगे। पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को हफ़्ते के दूसरे हिस्से में खास फ़ायदा होने की संभावना है। इस दौरान रिश्तेदार आपके साथ रहेंगे। इस हफ़्ते आपके जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज़ गिफ़्ट मिलने पर दिल खुश होगा। संतान पक्ष की कोई खास उपलब्धि समाज में आपकी इज़्ज़त बढ़ाएगी।
उपाय: देवी दुर्गा की पूजा में रोज़ चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :तुला राशि वालों के लिए यह हफ़्ता बहुत बिज़ी रहने वाला है। हफ़्ते की शुरुआत में आप अपनी पर्सनल प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढने में बिज़ी रहेंगे, वहीं वर्क एरिया में एक्स्ट्रा वर्कलोड की वजह से चीज़ों को मैनेज करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। हालांकि, इस दौरान आपके कलीग हमेशा मदद के लिए आपके साथ खड़े रहेंगे और आप उनकी मदद से चीज़ों को काफी हद तक ठीक कर पाएंगे। हफ़्ते के बीच तक बच्चे से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान करियर-बिज़नेस के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है। यात्रा सुखद रहेगी और नए कॉन्टैक्ट्स बढ़ेंगे।हफ़्ते का दूसरा हिस्सा पहले हिस्से से ज़्यादा अच्छा रहना चाहिए। इस दौरान आपकी लंबे समय से इंतज़ार की जा रही इच्छा पूरी होने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। पुश्तैनी प्रॉपर्टी से जुड़े झगड़े आपसी सहमति से सुलझ सकते हैं। इस दौरान आपकी इनकम बढ़ेगी। किसी स्कीम या बिज़नेस में पहले किए गए इन्वेस्टमेंट से फ़ायदा हो सकता है। रिश्ते बेहतर बने रहेंगे। लव रिलेशनशिप में आपसी भरोसा बढ़ेगा। शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल रहेगी। किसी करीबी व्यक्ति की उपलब्धि से मन खुश रहेगा।
उपाय: क्रिस्टल शिव लिंग की पूजा करें और रोज़ शिव चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :वृश्चिक राशि वालों के लिए यह हफ़्ता बहुत बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। इस हफ़्ते आपकी ज़िंदगी में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। अगर आप लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे थे तो इस हफ़्ते आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। अगर आप पहले कहीं काम कर रहे हैं तो वर्कप्लेस पर आपकी इज़्ज़त, पद, ज़िम्मेदारियां बढ़ेंगी।वर्कप्लेस पर सीनियर्स और जूनियर्स दोनों से बहुत सपोर्ट और सहयोग मिलेगा। अगर आपका पैसा किसी प्लान या बिज़नेस में कहीं फंसा हुआ है तो वह इस हफ़्ते अचानक निकल आएगा। धन इकट्ठा होगा।एग्जाम-कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए भी यह हफ़्ता बहुत अच्छा रहने वाला है। उन्हें वह खुशखबरी मिल सकती है जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार था। स्टूडेंट्स पूरे मन से पढ़ाई और तैयारी करेंगे। बिज़नेस करने वालों के लिए हफ़्ते का दूसरा हिस्सा बहुत अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप कोई बड़ी बिज़नेस डील फाइनल कर सकते हैं। लव रिलेशनशिप में नज़दीकियां बढ़ेंगी। हफ़्ते के दूसरे हिस्से में अचानक तीर्थ यात्राएं हो सकती हैं।
उपाय: हनुमान जी की पूजा में हर दिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :धनु राशि वालों के लिए यह हफ़्ता बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है। इस हफ़्ते आपको न सिर्फ़ वर्कप्लेस से जुड़ी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ़ की प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन ढूंढने के लिए भी ज़्यादा मेहनत और मशक्कत करनी पड़ सकती है। हफ़्ते की शुरुआत किसी लंबी या छोटी दूरी की ट्रिप से होगी। यह ट्रिप मज़ेदार रहेगी और नए कॉन्टैक्ट्स बढ़ाएगी। नौकरीपेशा लोगों की ज़िम्मेदारियों में अचानक कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। टारगेट ओरिएंटेड वर्कर्स के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। ऐसे में उन्हें अपने साथियों और सीनियर्स के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की ज़रूरत होगी।अगर आप बिज़नेस से जुड़े हैं तो आपको किसी रिस्की स्कीम या किसी दूसरे बिज़नेस में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने से बचना चाहिए। इस हफ़्ते आपको आने वाले समय में नुकसान होने की संभावना रहेगी। जो स्टूडेंट्स एग्जाम-कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें मनचाही सफलता तभी मिलेगी जब वे सामान्य से ज़्यादा मेहनत करेंगे। लव अफेयर्स में सावधानी से आगे बढ़ें।
उपाय: रोज़ केसर का तिलक लगाएं और नारायण कवच का पाठ करें।
मकर राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :मकर राशि वालों के लिए यह हफ़्ता सेहत और रिश्तों के मामले में थोड़ा खराब कहा जाएगा। हफ़्ते की शुरुआत में अपनी लाइफस्टाइल और डाइट सही रखें वरना आपको सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। मकर राशि वालों को इस हफ़्ते गाड़ी सावधानी से चलानी चाहिए और ड्रग्स वगैरह से दूर रहना चाहिए। हफ़्ते के पहले हिस्से में परिवार के सदस्यों से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आपको परेशान कर सकती है। इस दौरान आपको पैसे और अपनी एनर्जी बहुत सोच-समझकर खर्च करने की ज़रूरत होगी। नौकरीपेशा लोग अपना काम छोड़कर फील्ड में दूसरों के भरोसे रहने की गलती न करें, वरना बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है।इस हफ़्ते अपने प्लान पूरे होने से पहले उन्हें सबके सामने न लाएं और अपने विरोधियों से बहुत सावधान रहें। हफ़्ते के दूसरे हिस्से में बिज़नेस से जुड़े लोगों को अपने बिज़नेस में अचानक कोई बड़ी समस्या आ सकती है। इस हफ़्ते आपको पेपर वर्क और पैसों के लेन-देन को बहुत सावधानी से करने की ज़रूरत होगी। लव रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन बनाए रखें। शादीशुदा ज़िंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए लाइफ पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें।
उपाय: हनुमान जी की पूजा में रोज़ बजरंग बाण का पाठ करें।
कुंभ राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :कुंभ राशि वालों को इस हफ़्ते आलस और घमंड से बचने की ज़रूरत होगी, नहीं तो पास की मंज़िल भी दूर जा सकती है। हफ़्ते की शुरुआत में बिज़नेस में आपका समय अच्छा रह सकता है, लेकिन घर और परिवार से जुड़ी किसी प्रॉब्लम की वजह से आपका मन परेशान रहेगा। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो अपने सीनियर्स और जूनियर्स के साथ प्यार से पेश आएं और अपनी बात साफ़ रखें। इस हफ़्ते प्रॉब्लम्स को नज़रअंदाज़ करने के बजाय उन्हें समझदारी से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों की काम के प्रति उदासीनता या उत्साह की कमी नुकसानदायक साबित हो सकती है।हाथ में आया कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है। हफ़्ते के बीच में आपको उन लोगों से बहुत सावधान रहने की ज़रूरत होगी जो आपकी पीठ पीछे साज़िश रचने या आपका मज़ाक उड़ाने में लगे रहते हैं। करियर हो या बिज़नेस, अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करें। लव रिलेशनशिप में अपने लव पार्टनर की भावनाओं को नज़रअंदाज़ न करें। शादीशुदा ज़िंदगी को खुशहाल बनाने के लिए अपनी बिज़ी ज़िंदगी में से कुछ समय अपने लाइफ पार्टनर के लिए निकालें।
उपाय: भगवान शिव की पूजा में रोज़ाना रुद्राष्टकम का पाठ करें।
मीन राशि

Weekly Horoscope 08 Dec to 14 Dec 2025 :मीन राशि वालों के लिए यह हफ़्ता शुभता और सौभाग्य से भरा है। इस हफ़्ते आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप कड़ी मेहनत और बेहतर कोशिशों से अपने सपनों को साकार करने की ओर बढ़ते दिखेंगे। नौकरीपेशा लोगों को काम के क्षेत्र में फ़ायदा होगा। इस हफ़्ते सीनियर्स आप पर बहुत मेहरबान रहेंगे। इस हफ़्ते आपको अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए नई ट्रेनिंग या वर्कशॉप वगैरह करने का मौका मिल सकता है। अगर आप हायर एजुकेशन के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो उसमें आ रही रुकावट दूर हो सकती है।यह हफ़्ता रिसर्च करने वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। विदेश में काम करने वालों के लिए भी यह हफ़्ता शुभ है। हफ़्ते के बीच में अचानक अपनों या परिवार वालों के साथ तीर्थ यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। यह हफ़्ता प्यार और इज़्ज़त में बढ़ोतरी वाला कहा जाएगा। अगर आप किसी सामाजिक काम से जुड़े हैं, तो इस हफ़्ते आपकी कोशिशों की तारीफ़ हो सकती है। किसी खास अवॉर्ड या सम्मान से नवाज़ा जा सकता है। माता-पिता से खास प्यार और सपोर्ट मिलेगा। शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल रहेगी।
उपाय: रोज़ाना भगवान विष्णु और तुलसी जी की पूजा करें और शाम को शुद्ध घी का दीपक जलाकर तुलसी जी की पूजा करें।
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और एक्सपर्ट्स पर आधारित है। यह ज़रूरी है कि किसी भी जानकारी या विश्वास को लागू करने से पहले, व्यक्तिगत एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर ली जाए।)